काशीपुर। कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह को चुनाव प्रचार के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। वे धुआंधार जनसंपर्क व चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह उर्फ एनसी बाबा ने मतदाताओं को कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में समाज का हर वर्ग खुश था जबकि भाजपा की नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। मंहगाई बढ़ती जा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। व्यापारी जीएसटी की मार झेल रहे हैं। किसानों का दर्द किसी से छिपा नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार को जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड में बनने जा रही कांग्रेस सरकार में काशीपुर से भी कांग्रेस का विधायक चुनने का आहवान किया।