कांग्रेस नवचेतना भवन में लगी पूर्व सहकारिता मंत्री की फोटो हटाने पर गरमाया माहौल

काशीपुर। कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तंभ रहे प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री चौधरी समरपाल सिंह की फोटो कांग्रेसियों द्वारा यहां द्रोणासागर स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन से हटाये जाने से मामला गरमा गया। वहीं, जाट समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया।
स्व. चौधरी समरपाल सिंह की पुत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने इस प्रकरण की घोर निन्दा करते हुए इसे कुछ कांग्रेसियों की ओछी मानसिकता बताया। मुक्ता सिंह ने कहा कि उनके पिता चौधरी समरपाल सिंह ने कांग्रेस पार्टी के लिए अपना सारा जीवन समर्पित किया। जिन लोगों ने उनकी फोटो हटाई उन्हीं लोगों ने उनकी मृत्यु के बाद उनकी पार्थिव देह पर कांग्रेस का झंडा चढ़ाया था। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व सहकारिता मंत्री रहे। इफको के वाइस चेयरमैन रहे। यहां केन सोसाइटी में दो बार अध्यक्ष रहे। काशीपुर में मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष रहे। डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे, उनकी फोटो हटाया जाना घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जाट शिरोमणि का नाम खराब करने से जाट समाज में भी भारी रोष है। उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती अलका पाल ने कहा कि सफाई अभियान के चलते फोटो का हुक टूट जाने से फोटो कुछ समय के लिए हटाई गई, बाद में उसे सम्मान यथास्थान पर लगा दिया गया। मामले को बेवजह उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी समरपाल सिंह का समस्त कांग्रेसजन सम्मान करते आये हैं और करते रहेंगे।