काशीपुर। मोहल्ला अल्लीखां स्थित कर्बला मैदान में लगने वाला मोहर्रम व चेहलुम का मेला अब नहीं लगेगा।
काशीपुर करबला कमेटी अध्यक्ष रफी खान द्वारा लिए गए उक्त फैसले पर कमेटी पदाधिकारियों और सदस्यों की बुलाई गई बैठक में करबला कमेटी के सरपरस्त शमशुद्दीन, हसीन खां, मुशर्रफ हुसैन, शफीक अहमद अंसारी, आलम खां व कमेटी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि कमेटी अध्यक्ष द्वारा लिया गया फैसला एकदम सही है। कमेटी अध्यक्ष रफी खान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर करबला मैदान में अब मोहर्रम व चेहलुम पर्व पर किसी भी प्रकार के खेलकूद, झूले व खरीद फरोख्त की दुकानें/स्टॉल, ठेली व फड़ आदि नहीं लगाये जाएंगे। करबला मैदान सिर्फ ताजियों को दफन किए जाने और न्याज फातिहा के लिए खाली रखा जाएगा। उन्होंने मेले में खेलकूद का समान लाने वाले लोगांे और दुकानदारों से अपील की है कि वह इस मकसद के तहत करबला मैदान में कोई समान न लाएं। बैठक में करबला कमेटी सरपरस्त व अध्यक्ष समेत कमेटी पदाधिकारी अब्दुल रशीद नश्तर, पप्पू मंसूरी, अलीजान माहीगीर, कमर नईम, हाजी अबरार, मौ. ताहिर नश्तर, हाजी इदरीश सैफी, साहिब सकलैनी आदि मौजूद रहे।