काशीपुर । करीब एक माह से लापता एक व्यक्ति का शव जंगल में बने टीनसेट में लगे पाइप से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। विजय नगर नई बस्ती निवासी फिरोज आलम पुत्र खलील अहमद का विवाह 11 नवंबर को स्वार से हुआ था। शादी के बाद 22 नवंबर को वह घर से बिना बताए चला गया था । जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। वह महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। आज प्रातः उसके परिजनों को सूचना मिली कि फिरोज आलम की लाश तेरा तेरा सीड्स रायपुर खुर्द के पास सड़क किनारे जंगल में बने एक खंडरनुमा टीन सेट केे पाइप में लटकी मिली है। सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी व उसके परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।