करवाचौथ व दीपावली प्रदर्शनी “उमंग” का आयोजन 9 अक्टूबर को

काशीपुर। भारत विकास परिषद द्वारा रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला ग्राउंड में करवाचौथ एवं दीपावली प्रदर्शनी “उमंग” का आयोजन आगामी वृहस्पतिवार, 9 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा।
भारत विकास परिषद के सचिव एडवोकेट प्रखर अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2021 में इस प्रदर्शनी का आयोजन “उमंग” के रूप में पहली बार किया गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में काशीपुर समेत विभिन्न शहरों जैसे-फिरोजाबाद, आगरा, नोएडा, दिल्ली, बरेली व मुरादाबाद के लोगों द्वारा होम डेकॉर, फ़ूड स्टाल, चूड़ियां, कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडलूम, इत्र व लेडीज सेंडिल आदि अनेक प्रकार के स्टॉल लगाए जाते हैं। वहीं, कोषाध्यक्ष निकुंज अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य करता रहता है, जैसे-आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का सामूहिक विवाह, ब्लड डोनेशन कैम्प, स्कूलों में बच्चों के लिए झूले, होली मिलन मेला, एनजीओ की छात्र-छात्राओं को समय-समय पर स्वावलंबी बनाने की योजनाएं, भारत को जानो राष्ट्रीय प्रतियोगिता आदि। उन्होंने बताया कि पांचवीं बार आयोजित होने जा रहे मेले की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।