करनाल में दोहते ने गोलियों मार की नाना और मौसी की हत्या, फरार

Spread the love


-हत्या के कारणों का अभी पता नहीं, पुलिस जांच में जमीनी विवाद की आशंका
करनाल। हरियाणा के करनाल जिले इच्छनपुर गांव में युवक ने अपने ही नाना और मौसी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक नाना का नाम जोगिंदर सिंह और मौसी का नाम परबजोत कौर है। आरोपी युवक बचपन से ही अपने नाना के पास रहता था। उसने नाना की बंदूक से ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वारदात के बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जमीनी विवाद के चलते युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी युवक मौके से फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जब मौके पर आकर देखा एक तरफ जोगिंदर सिंह पड़े थे तो दूसरी तरफ प्रभजोत कौर पड़ी हुई थी। एक गुड़िया को और उसकी मौसी को करनाल लेकर गए हैं। दोनों को छर्रे लगे हुए हैं। फतेह सिंह बचपन से ही अपने नाना के पास रहता था। हमें झगड़े के कारणों का नहीं पता। वहीं एक रिश्तेदार ने बताया कि फतेह सिंह बचपन से यही रहता था। नाना ने उसका पालन पोषण किया, पढ़ाया। रात करीब 12 बजे आया और उसने जमीन के लालच में अपने नाना को गोली मार दी। जबकि ऐसा सुनने में आ रहा है कि उसके नाना ने  कुछ जमीन उसके नाम ही करवा दी थी, पर फते सिंह पूरी चाहता था, जिसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया। उसने बंदूक की गोलियों से अपने नाना और मौसी को छलनी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello