दतिया । रविवार गांधी रोड स्थित कपड़े के शोरूम का कांच तोड़ एक स्कूटी बेकाबू होकर घुस गई। इस घटना में स्कूटी सवार एक महिला को गम्भीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।जानकारी के अनुसार, नरवर निवासी 30 वर्षीय महिला खुशबू मौर्या दतिया में अपने पति नरेंद्र कुमार और सात साल के बेटे अभिनव के साथ अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आई हुई है। दोपहर करीब तीन बजे वह स्कूटी से अपने बेटे के साथ गांधी रोड स्थित रामराज कपड़ों के शोरूम पर कुछ समान खरीदने आई हुई थी। लौटते वक्त स्कूटी बेकाबू हो गई और सामने बने शोरूम का कांच तोड़ अंदर घुस गई। इस घटना में महिला को हाथ और पेर में गम्भीर चोट आई है। गनीमत रही कि घटना के वक्त महिला का बेटा स्कूटी पर नहीं बैठा था। फिलहाल महिला का उपचार निजी क्लिनिक में जारी है।