काशीपुर। एक शाम खाटू वाले के नाम श्री श्याम संकीर्तन में भजन प्रवाहक कन्हैया मित्तल को सुनने भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम देर रात करीब 3 बजे तक जारी रहा।
श्री दुर्गा अनाज मण्डी एसोसिएशन काशीपुर द्वारा नवीन अनाज मण्डी, मुरादाबाद रोड, काशीपुर में सोमवार रात एक शाम खाटू वाले के नाम श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन प्रवाहक कन्हैया मित्तल के मंच पर पहंुचते ही श्रोताओं की भीड़ ‘जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे’ भजन की मांग करने लगी। इस पर कन्हैया मित्तल ने उक्त भजन के साथ ही कई भजन प्रस्तुत किये। जिन पर श्रोता झूमते रहे। साथ ही भजन प्रवाहक राम श्याम ;बंधुद्ध बरेली, देवांशी सोलंकी दिल्ली तथा अमन सांवरिया रूद्रपुर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। भजन कार्यक्रम का दौर मध्य रात्रि के उपरांत तीन बजे तक जारी रहा।