बाजपुर । चकरपुर में अवैध रूप से शराब का कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा हैै। जिससे आक्रोशित ग्रामीण व महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर महिला एसआई का घेराव किया। महिलाओं का कहना था कि शाम होते ही सड़क किनारे कच्ची शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। जिससे राहगीर परेशान है। महिलाओं ने बताया कि गांव चकरपुर के आलापुर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम धड़ल्ले हो रही है। उन्होंने बताया कि अगर कोई इसका विरोध करता है तो शराब कारोबारी धमकी देते हैं। ग्रामीण रोजाना शराब पीकर घर आते हैं और परिजनों के साथ मारपीट करते हैं। इससे महिलाएं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।