काशीपुर। थाना कुंडा पुलिस द्वारा मटर प्लांट रोड ग्राम गढ़ीनेगी से गुरचरण सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र प्यारा सिंह निवासी गणेशपुर के कब्जे से एक काले रंग की रबर ट्यूब में लगभग 40 लीटर अवैध शराब तथा मंडी के पीछे प्रगति कॉलेज के पास ग्राम सरवरखेड़ा से संदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी ग्राम सरवरखेड़ा के कब्जे से एक सफेद कट्टे में 44 पाउच लगभग 22 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। दोनों के विरू( धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक होशियार सिंह व मनोहर चंद तथा कां. मनोज जोशी व त्रिलोक सिंह शामिल थे।