ओबेसी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका पुतला

Spread the love




काशीपुर। एआईएमआईएम के अध्यक्ष मौ.असदुद्दीन ओबेसी द्वारा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को एक जनसभा में दिये गये बयान की कड़ी भत्र्सना करते हुए धर्मयात्रा महासंघ द्वारा यहां एमपी चैक के निकट ओबेसी का पुतला दहन करने के साथ ही उन पर राष्ट्रदोह का केस चलाये जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ओबेसी का हमारे देश के ईमानदार और वफादार पुलिस कर्मियों को धमकाना और कहना कि हालात बदलेंगे, न सदा योगी रहेगा न मोदी रहेगा, योगी मठ में चले जायेंगे और मोदी पर्वतों में चले जायेंगे तब तुम्हें कौन बचायेगा। इस बात को दर्शाता है कि ओबेसी हमारे पुलिस कर्मियों को डरा धमकाकर उनसे उल्टे सीधे कामों को अंजाम दिलाना चाहते हैं। उनके द्वारा प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर की गई अशोभनीय टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, पार्षद गुरविंदर सिंह चण्डोक, आरपी राय, एसपी श्रीवास्तव, डा. महेश अग्निहोत्री, रमेश चन्द्र जोशी, राजीव परनामी, कमलजीत सिंह सिददू, राजकिशोर तिवारी, प्रशांत पंडित, अशोक चिकारा व पंकज अग्रवाल एडवोकेट आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello