काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एलबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी हेतु आज न्यायालय के आदेश पर वारंटी विष्णु पुत्र पंचानन निवासी भट्टा कॉलोनी कुंडेश्वरी को फौजदारी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, बलवीर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम भट्टा कॉलोनी कुंडेश्वरी धारा381/379/411, अंशु पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम भट्टा कॉलोनी धारा 381/379/411, चमन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम भट्टा कॉलोनी धारा 381/379/411, बृजपाल पुत्र मुंशी पाल निवासी ग्राम नूरपुर कुंडेश्वरी धारा 60, पवन कुमार पुत्र जयपाल निवासी ग्राम हरी नगर काशीपुर को फौजदारी धारा 60, मुंगरू सिंह पुत्र लच्छू सिंह निवासी ग्राम सेमल पुरी कुंडेश्वरी को फौजदारी वाद में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी उप निरीक्षक सुरेंद्र, कां. कुलदीप कुमार, त्रिभुवन सिंह, किशोर फर्त्याल, हरि सिंह व कांस्टेबल किशोर कुमार शामिल हैं।