ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार
फोटो-2 पुलिस गिरफ्त में वारंटी
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज वारंटी बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम रमपुरा कुंडेश्वरी, गोरख सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम रमपुरा कुंडेश्वरी, जरनैल सिंह पुत्र स्व. तारा सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर कुंडेश्वरी, गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जू पुत्र मलूक सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी, सोनू उर्फ वीरेंद्र पुत्र जगवीर निवासी ग्राम जुडका, भजन सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर कुंडेश्वरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी उप निरीक्षक विनोद जोशी, हेड कां. किशोर कुमार, कां. मुकेश कुमार, कां. कुलदीप, कां. किशोर फर्त्याल, गजेन्द्र गिरी, सुनील कुमार, दीवान गिरी, विजय कुमार शामिल हैं।