Aaj Ki Kiran

एसपी देहात विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा नगर में निकाला फ्लैग मार्च

Spread the love

नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की की अपील

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर में अपराध नियंत्रण बनाए जाने को लेकर एसपीआरए विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला।एसपी देहात विद्या सागर मिश्र व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी के नेतृत्व में सभी उपनिरीक्षकों व पुलिस बल के साथ नगर के कोतवाली से होते हुए सरकारी अस्पताल रोड,रामपाल द्वार,कमलापुरी चौराहा,चलचित्र रोड,कदीर तिराहा,तिकोनिया होते हुए छिपियाँन चोराहा, सब्जी मंडी, बाजार गंज, शगुन तिराहा, होते हु क़ुरैशीयान चोराहा ,घास मंडी बड़ा बाजार आदि मुख्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया।काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि आज अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है,जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं।उन्होंने कहा कि जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर एसएसआई रविंद्र सिंह ,उपनिरीक्षक दिनेश उपाध्यक्ष , दरोग़ा कुलदीप तोमर , कांस्टेबल नीटू वालियान,अफ़सर अली,राहुल सिंह,अन्य पुलिस कर्मी व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *