जयपुर। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक युवक के पास से 145.26 ग्राम सोना पकड़ा, जिसकी बाजार कीमत 7,50,994 रुपए आंकी गई है। यह युवक सोना कॉस्मेटिक आइटम फेस क्रीम की 3 टयूब में छिपाकर लाया था। कस्टम अधिकारियों के अनुसार सोना लाने का यह पहला अनूठा मामला है। कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि युवक चूरू का है और इंडिगो की फ्लाइट से दोहा से मुंबई पहुंचा था। वहां से फ्लाइट बदलकर वह एयर इंडिया से जयपुर पहुंचा, जहां कस्टम अधिकारियों ने पूर्व में मिली जानकारी के आधार पर उसे पकड़ लिया। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि युवक के बैग को जब एक बार स्कैन किया, तो मशीन में भी गोल्ड डिटेक्ट नहीं हो पा रहा था। यहीं कारण रहा हो कि मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जब उसने फ्लाइट बदली, तो वह पकड़ में नहीं आया, लेकिन हमारे पास पहले से इनपुट था। यहां जब युवक से गहनता से एक्सरे मशीन में बैग को दोबारा जांच की, तो उसमें से कुछ ब्लैक स्पॉट दिखे। बैग की तलाशी ली गई, उसमें एक बाल्टी में कॉस्मेटिक आइटम था। बैग में निकले कॉस्मेटिक आइटम को जब खोला और उनको नाइफ के जरिए काटा तो उसमें गोल्ड के छोटे छोटे टुकड़े मिले। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दोहा में मजदूरी करता है। एक परिचित ने उसे यह बाल्टी दी थी, जिसमें चॉकलेट और क्रीम की टयूब में गोल्ड रोड है।