Aaj Ki Kiran

एक वाहन चोर गिरफ्तार

Spread the love


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्धा को चोरी की मोपेट के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने सब्जी मण्डी ज्वालापुर से चोरी की गयी मारूति वैन बरामद की है। वहीं लोडेड टैंपो चोरी करना भी कबूला है। जिसको पुलिस ने सलेमपुर चैक से लावारिस हालत में बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान पुरानी पंचायती वैश्य धार्मशाला के गेट के पास से एक संदिग्ध को चोरी की मोपेड के साथ दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर’ बताते हुए खुलासा किया कि उसके द्वारा अन्य वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने सब्जी मंडी सराय ज्वालापुर से चोरी की गयी मारूति वैन को बरामद किया हैं। वहीं दो दिन पूर्व सब्जी मंडी सराय ज्वालापुर से चोरी किया गया लोडेड टैंपो चोरी करना भी कबूल किया हैं, लेकिन पुलिस के दबाव के चलते वह चोरी के टैंपो को सलेमपुर चैक के पास छोड़ कर फरार होने की जानकारी दी है। पुलिस चोरी किये गये लोडेड टैंपो को लावारिस हालत में बरामद कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। चोर को चोरी की मोपेड (विक्की) के साथ दबोचा गया। जिसकी निशांदेही पर चोरी की मारुति वैन जो की सब्जी मंडी से चोरी की गई थी बरामद की गई। साथ ही अभियुक्त ने दो दिन पूर्व सब्जी मंडी से लोडेड टैंपो चोरी करना भी स्वीकारा जिसे पूर्व में लावारिश हालत में बरामद किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *