बरेली। सर्दी व कोहरा में जहां ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगने लगता है। वहीं दूसरी ओर पटरी चटकने की भी संभावनायें बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। निरस्त की गई ट्रेनों में पूर्व आरक्षण कराने वाले यात्रियों को रेलवे शत-प्रतिशत भुगतान रिफंड करेगा। उत्तर रेलवे की ओर से जारी सूची में डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम स्पेशल, मेरठ सिटी-लखनऊ को जाने वाली राज्यरानी स्पेशल, बरौनी-अमृतसर हरिहर नाथ एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल, आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह स्पेशल, गोरखपुर-अमृतर स्पेशल आदि ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त किया गया है। इन ट्रेनों का पूर्व में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को संदेश रेलवे की ओर से भेजा गया है। इन सभी ट्रेनों में गुरुवार से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक का आरक्षण भी बंद कर दिया है।