एकतरफा प्‍यार में पागल युवक ने युवती को चाकू से गोदा

Spread the love



पटना । पटना में एकतरफा प्रेम में पागल एक युवक ने युवती को चाकू से गोद डाला। गंभीर हालत में पीड़िता को फुलवारी शरीफ के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें खतरे से बाहर बताया है। आरोपी युवक पिछले एक साल से युवती से एकतरफा मोहब्‍बत करता था। वह युवती से शादी करने की भी जिद करता था, जिसे पीड़िता ने सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद युवक ने युवती पर हमला कर उसे अस्‍पताल पहुंचा दिया।, वैशाली जिला के गरौल थानाक्षेत्र के प्रेमी मोहम्मद नसीम हुसैन युवती से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। पीड़ि‍त युवती ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से नसीम के प्रस्‍ताव को खारिज करती आ रही थी। इससे बौखलाए नसीम ने बुधवार को युवती से चाकू की नोक पर हामी भरवानी चाही, लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया। युवती के इनकार से नाराज सिरफिरे नसीम ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और ताबड़तोड़ तीन वार कर डाले।  युवती ने इस दौरान खुद को बचाने का प्रयास किया। युवती की चीख सुनकर जब तक उनके पिता दौड़कर आए, आरोपी नसीम फरार हो चुका था।
पिता बेटी को लहूलुहान देखकर चिल्लाने लगे, जिसके बाद आसपास के लोग भी वहां जुट गए। आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजनों ने सालेहा को पीएमसीएच ले जाने की बजाय फुलवारीशरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।  पुलिस ने घायल युवती का फर्द बयान लिया है। युवती ने बताया कि वह सोई हुई थी, उसी दौरान नसीम उसके कमरे में घुसकर उन पर चाकुओं से वार कर दिया। युवती की बहन इस हमले की गवाह हैं। पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र का है, जहां पड़ोस के रहने वाले युवक नसीम हुसैन ने युवती के घर में घुसकर चाकू मारा है। आरोपी युवती से पिछले 2 वर्षों से छेड़खानी भी कर रहा था। युवती ने अपने बयान में बताया है कि वह सोई हुई थी, उसी दौरान आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello