काशीपुर। एआरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे एजेंटों के चैंबरों का नोटरी अधिवक्ताओं ने निरीक्षण किया। जिसमें दो अधिवक्ताओं की फर्जी मुहर से तैयार शपथपत्र बरामद हुए। अधिवक्ताओं के आने एजेंट मौके से फरार हो गए। अधिवक्ताओं ने पुलिस को तहरीर दी और एआरटीओ से मुलाकात कर इन शपथपत्रों के सत्यापन की मांग की है। उन्होंने बताया कि नोटरी अधिवक्ताओं को एआरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे एजेंटों के फर्जी मुहर लगाकर शपथपत्र विभाग में देने की सूचना मिली थी। जिस पर नोटरी अधिवक्ता अचानक एआरटीओ कार्यालय के बाहर पहुंच गए। अधिवक्ताओं को देखते ही एजेंट बस्ते छोड़ फरार हो गए। चेकिंग के वक्त दो नोटरी अधिवक्ताओं की मुहर से तैयार शपथपत्र मिले, जिसमें अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर नहीं थे। अधिवक्ताओं ने तहरीर आईटीआई थाना पुलिस को दी। और एआरटीओ एके झा से मुलाकात कर फर्जी शपथपत्र पर रोक लगाने को कहा। शपथ पत्र में नोटरी वकील का रजिस्ट्रेशन नंबर और किस वकील ने आईडेंटिफाई किया है जिसका मिलान किया जाए। एआरटीओ ने अधिवक्ताओं से अपनी मोहर का सैंपल देने को कहा ताकि मिलान करने के बाद ही शपथ पत्र स्वीकार किए जाएंगे। यहां बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, आलम सिंह सिसोदिया, सुरेश कश्यप, राम कुमार शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।