काशीपुर। कीटनाशक दवा के दुष्प्रभाव में आये व्यक्ति की दौराने उपचार मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। ग्राम रामजीवनपुर सुल्तानपुर पट्टी निवासी 39 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र राजाराम सोमवार को तालाब में सिंगाड़े की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त दवा के दुष्प्रभाव में आ गया था। परिजन उसे उपचार हेतु बाजपुर ले गये। हालत में सुधार न होने पर उसे काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गयी।