देहरादून। शाह नगर डिफेंस कॉलोनी निवासी उन्नति शर्मा ने एक बार फिर लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर देहरादून उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी नाम गौरवान्वित किया है। याद दिला दें उन्नति शर्मा जूडो में पहले भी कई मेडल जीत चुकी है जिसमें जिसमें मुख्य दो हजार अट्ठारह में एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर देहरादून का नाम रोशन किया था। उन्नति शर्मा के पिताजी पूर्व फौजी विशेष शर्मा द्वारा बताया गया कि उन्नति बचपन से ही जूडों के प्रति समर्पित थी जिस कारण आज वह मेडल पर मेडल ला रही हैं। उन्नति शर्मा ने 12वीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून से की है। जहां पर उन्होंने जूडो का प्रारंभिक प्रशिक्षण पुनीत सर की देखरेख में ग्रहण किया। उन्नति वर्तमान में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इन्सटिट्यूट कर्नाटक में जूडों का प्रशिक्षण ले रही है।