काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज की उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पद पर पौड़ी जनपद के लिए पदोन्नत हुए आरएस नेगी समेत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता समेत शाखा इकाई द्वारा नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्री मिश्रा, श्री नेगी, प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता जिला मंत्री मनोज शर्मा समेत पदाधिकारियों को फूल मालाओं, स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मेजर मुनीषकांत शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा, बलजीत सिंह सुमेरिया, राजेंद्र सिंह, अमित शर्मा, शालिनी शर्मा, महेश चंद्र आर्य, रणधीर सिंह, सुनील कुमार उपाध्याय, जयदीप सिंह, दीपक शर्मा, मनोज सक्सेना, कपिल भारद्वाज, रमेश कुमार पांडेय, मनोज विश्नोई समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।