काशीपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित स्वीप कार्यक्रम के तहत उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के छात्रों समेत एनएसएस स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी का शुभारंभ प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान छात्रों ने जगह-जगह लोगों को एकत्र कर मतदान की उपयोगिता से अवगत कराया। प्रभात फेरी कटोराताल, पक्काकोट, नागनाथ मंदिर, होते हुए विद्यालय पहुंची। इस दौरान मेजर मुनीषकांत शर्मा स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश मिश्रा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल कुमार सिंह, रमेश कुमार पांडेय, कौशलेश गुप्ता, पंकज तिवारी समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।