देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है। सोमवार के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा में भी गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती है। 24 को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। 25 को कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ तीव्र बौछार हो सकती है। 26 को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर जिले के अधिकांश स्थानों में तीव्र बौछार, भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 26 के बाद भी मौसम की स्थिति यथावत बनी रह सकती है। वहीं दून में सोमवार को हल्की से मध्यम तक बारिश व तीव्र बौछार हो सकती है। ।