देहरादून । उत्तराखंड महिला मंच का 30 वां स्थापना सम्मेलन 20 दिसंबर को इस वर्ष देहरादून मंे मनाया जाएगा। गत वर्ष यह हल्द्वानी, नैनीताल मे मनाया गया था। महिला मंच की प्रदेश संयोजिका कमला पंत ने बताया कि सम्मेलन मे अन्य जिलों के प्रतिनिधियों के अलावा देहरादून जिले की विभिन्न क्षेत्रीय इकाईयों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी सम्मेलन मे प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन देहरादून नगर निगम टाउन हाल मे प्रातः 10. 30 बजे शुरु होगा और इसमें प्रदेश, जिले के अन्य संघर्षशील संगठनों के प्रतिनिधि व प्रगतिशील बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर आयोजन तैयारी समिति की बैठक के बाद समिति संयोजक एवं मंच की जिला अध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने बताया कि सम्मेलन में विशेष रूप से उत्तराखंड मंे उठ रहे महिला मुद्दों के साथ-साथ, भू कानून, प्रदेश मे बढता जा रहा नशा व्यापार, बेरोजगारी व सरकार द्वारा विकास के नाम पर अपनाए जा रहे विनाशकारी मॉडल और सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की राजनैतिक कोशिशों पर भी चर्चाओं को केन्द्रित किया जाएगा और इन मुद्दों पर आगे की प्रभावशाली रणनीति भी बनाई जाएगी।