देहरादून। रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में चमोली की डोनल बिष्ट भी नजर आएंगी। डोनल का बिग बॉस में जाना तय है। वे टेलीविजन और वेब सीरीज की दुनिया का चिर-परिचित चेहरा हैं। पहले वे एक न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम कर रही थीं। बिग बॉस का यह सीजन दो अक्तूबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जायेगा। डोनल सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या एक मिलियन के करीब है। वे ब्यूटी टिप्स देती नजर आती रहीं तो कभी अपने अनुभव भी प्रशंसकों से साझा करती रहीं। दर्शकों को भी उन्हें बिग बॉस-15 में देखने का इंतजार है। डोनल ने पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाया है। चित्रहार की एंकरिंग से टेलीविजन की दुनिया में शुरुआत करने के बाद डोनल ने स्टार प्लस, लाइफ ओके जैसे कई चैनल में सीरियल्स आदि किए।