काशीपुर। इमलिया कॉन उत्तराखण्ड की प्रदेशिक स्तर की प्रथम गोष्ठी होटल अन्नया में सम्पन्न हुई। ज्ञात रहे कि इमलिया, राष्ट्रीय स्तरीय चिकित्सकों की एक संस्था है जो चिकित्सकांे की कानूनी व मेडिको लीगल समस्यायों के लिए संघर्षशील रहती है। इसकी ंिबनसजल में चिकित्सक अपनी मेडिकल शिक्षा के अतिरिक्त कानून की शिक्षा में भी पारंगत होते हैं।
गोष्ठी में उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष काशीपुर के डॉ. एके सिरोही व सचिव देहरादून के डॉ. वीपी त्यागी, संस्था के स्थापना अध्यक्ष महाराष्ट्र के डॉ. सतीश तिवारी मुख्य अतिथि, चंडीगढ़ से डॉ. नीरज नागपाल, मेरठ से डॉ. आरसी भाटिया, काशीपुर से अनुराग वर्मा ;संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्ध, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुग्राम से डॉ. आशीष जैन विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। गोष्ठी का प्रबंधन काशीपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. रवि सिंघल चेयरमेन, डॉ. एसपी गुप्ता उप चेयरमेन व डॉ. आरके शर्मा सचिव के कुशल नेतृत्व के दिशा निर्देश में हुआ। इस अवसर पर गोष्ठी में आयोजित प्रबंधन ने प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों डॉ. एके गोयल, डॉ. वीके छाबड़ा डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. एके सिरोही, डॉ. रवि सिंघल व वर्तमान अध्यक्ष डॉ. चन्द्र शेखर जोशी को सम्मानित किया। गोष्ठी में विशिष्ट वक्ताओं ने विभिन्न ज्वलंत विषयों पर अपने विचार रक्खे, मुख्य अतिथि डॉ. तिवारी व डॉ. नीरज नागपाल ने संस्था की सदस्यता अभियान के लिए आह्वान किया। ज्वलंत विषय जेनरिक मेडिशन पर वरिष्ट पैनल जिसमें दिल्ली के डॉ. सुरेश विशिष्ट, एएस जग्गी, डॉ. हेमन्त गगोलिया आदि ने अपने विचार रखे। संचालन हिसार से सदस्य सोनल महरोत्रा ने किया।