-24 को धरना प्रदर्शन करेगा प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल, ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन देते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी
काशीपुर। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से व्यापारियों की लगातार बढ़ती जा रही परेशानियों को लेकर में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार, 24 मई को धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में आज उपजिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि महाराणा प्रताप चौक के समीप अत्यंत धीमी गति से जारी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की मनमानी से पिछले करीब पांच वर्षों से चौक के आस पास के व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं। आरओबी निर्माण कार्य से वर्तमान में एमपी चौक व बाजपुर रोड की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है। इस संबंध में पिछले दिनों भूख हड़ताल की चेतावनी दिये जाने पर निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा 6 मई से बाजपुर रोड पर सर्विस रोड बनाने को आश्वस्त किया गया था, किंतु खेद का विषय है कि सर्विस रोड निर्माण तो दूर एमपी चौक का भी इस वक्त बुरा हाल है। आश्वासन के बावजूद कार्य न होने से व्यापार मण्डल को गहरा आघात पहुंचा है। साथ ही व्यापारियों की भावनाएं भी आहत हुई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन कहीं न कहीं किसी भी रूप में उक्त प्रोजेक्ट मैनेजर के दबाव में है। अन्यथा उसके खिलाफ कारगर कार्यवाही अवश्य ही अमल में लाई जाती। अब जबकि बरसात का मौसम शुरू होने को है, प्रोजेक्ट मैनेजर मनचाहे तरीके से कार्य कराकर व्यापारियों व आमजन को परेशान करने पर आमादा हैं। ऐसे में व्यापार मण्डल ने जनहित एवं व्यापार हित में मंगलवार, 24 मई को एमपी चौक के समीप धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मण्डल महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी, अमन वर्मा, जतिन नरूला, मनीष सिंधवानी, विशाल, अमन बाली, अनूप ठाकुर, अजय शर्मा आदि मुख्य थे।