आरओबी निर्माण शीघ्र पूरा करने हेतु व्यापार मण्डल ने दिया ज्ञापन

Spread the love



काशीपुर। एमपी चौक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज ;आरओबीद्ध का कार्य पांच वर्षों में भी पूरा न किये जाने से क्षेत्र की जनता और व्यापारियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है। आज इस संबंध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर शहर के व्यापारी और आमजन आरओबी के निर्माण कार्य में हो रही देरी से परेशान हैं। इस ओवरब्रिज की लंबाई 500 मीटर भी नहीं है लेकिन पिछले 5 वर्षों से इस ओवरब्रिज का कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। कुछ व्यापारियों ने तो अपना व्यापार ही बंद कर दिया है। इसके बनने से काशीपुर शहर दो भागों में ब°ट गया है। निर्माणदायी संस्था ने दोनों ओर की सर्विस रोड व निर्माण कार्य पूरा करने को प्रशासन को 30 जून तक का समय दिया था, लेकिन आज तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। प्रतीत होता है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने में अभी कई वर्षों का समय लगेगा। मांग की गई कि निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि व्यापारियों व आमजन को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में योगेश विश्नोई, राजकुमार यादव, पुनीत कपूर, मोहन जोशी, संजय भाटिया, केवल कृष्ण छाबड़ा, रजत कुमार, किशन गुप्ता, हरीश अरोरा, प्रीत कुमार, हिमेश अग्रवाल, सनत पैगिया व ओम प्रकाश आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello