काशीपुर। आबकारी विभाग का छापामार अभियान पिछले पखबाड़े भर से निरंतर जारी है। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में टीम ने बीती सायं फिर से चार भट्टियां तोड़ते हुए 10 हजार किलोग्राम लहन को नष्ट कर मौके से 280 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम पखबाड़े भर से अब तक जंगल में सुलग रही कई भट्टियों को तोड़कर वहां
से कच्ची शराब बरामद कर कई हजार लीटर लहन को नष्ट कर चुकी है। बीती शाम चलाए अभियान में टीम ने ग्राम गढ़ीनेगी में ढेला नदी किनारे व दुर्गापुर के जंगलों में काम्बिंग के दौरान अवैध शराब की चार भट्टियों से करीब 10000 किलोग्राम लहन को नष्ट करते हुए मौके पर मौजूद शराब बनाने के उपकरण व 280 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के अलावा आसीस सिद्दीकी, कृष्ण चन्द, संजीव कुमार व आबकारी सिपाही शामिल रहे।