Aaj Ki Kiran

आईजीएल में क्रिकेट लीग का समापन

Spread the love

आईजीएल में क्रिकेट लीग का समापन

 

आईजीएल में क्रिकेट लीग का समापन
आईजीएल में क्रिकेट लीग का समापन

काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के आंतरिक कर्मचारियों का वार्षिक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2025 नर्मदा, कावेरी, यमुना, और गंगा कुल चार टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में टीम नर्मदा ने टॉस जीतकर टीम कावेरी को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसमें नर्मदा ने निर्धारित 20 ओवर में 141 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें टीम कावेरी 17.5 ओवर में 108 रन स्कोर कर पाई और फाइनल मुकाबला टीम नर्मदा ने 32 रन से जीत लिया। मैच के बाद आईजीएल काशीपुर के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल ने प्लेयर ऑफ़ द मैच शिवम यादव, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट व सर्वाधिक चौके चंदन सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वाधिक छक्के शिवम यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमन श्रीवास्तव के साथ विजेता, उपविजेता टीम सहित टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए लगे सभी आधिकारिक व्यक्तियों को पुरस्कृत किया। हेड मानव संसाधन-प्रशासन राजेश कुमार व आईजीएल क्लैरेंट हेड मंजूनाथ सहित आईजीएल के सभी विभागाध्यक्षों, विभाग प्रमुखों ने आयोजक मंडल और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। संचालन प्रशासन विभाग के सहायक महाप्रबंधक विक्रांत चौधरी ने किया।