काशीपुर। इण्डिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 226 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान एवं 8 व्यक्तियों द्वारा अंग दान का पंजीकरण कराया गया।
आईजीएल के संस्थापक स्व. एमएल भरतिया की 16वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आईजीएल क्लब में गत दिवस आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कम्पनी के अधिशासी निदेशक सुधीर अग्रवाल ने संस्थापक स्व. एमएल भरतिया के दूरदर्शी विचारों पर प्रकाश डाला। स्व. भरतिया उद्योगपति होने के नाते हमेशा सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुये कई स्कूल व अन्य सामाजिक संस्थाओं की स्थापना करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर ऊषा चैधरी एवं आईजीएल के अधिशासी निदेशक सुधीर अग्रवाल एवं वाइस प्रेसीडेन्ट मधुप मिश्रा ने किया। कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारिया सहित शिविर में आईजीएल के डा. गौरव मुन्द्रा, डा. सिद्वार्थ, डा. आरके शर्मा मंजुनाथ, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विकान्त चैधरी, आरसी उपाध्याय, प्रबन्धक प्रशासन चन्दन सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।