आईएमटी में डिजिटल मार्केटिंग पर सेमिनार आयोजित

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया आईएमटी कॉलेज में छात्रों के लिए डिजिटल स्किल्स पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को आधुनिक डिजिटल तकनीकों और ऑनलाइन कमाई के नए अवसरों से अवगत कराया गया।
संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के एमबीए, बीबीए, बीसीए एवं बीकॉम ;ऑनर्सद्ध के विद्यार्थियों के लिए आयोजित सेमिनार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब ब्लॉगिंग, वेबसाइट एसईओ, कंटेंट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ई.कॉमर्स, एफिलिएट मार्केटिंग, इंस्टाग्राम मास्टरी, गूगल एनालिटिक्स जैसी महत्वपूर्ण डिजिटल स्किल्स पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने छात्रों को ड्रॉपशिपिंग, डिजिटल प्रोडक्ट और 0/- रुपये डिजिटल बिजनेस मॉडल के माध्यम से बिना किसी निवेश के ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने के तरीकों से परिचित कराया। सेमिनार के मुख्य वक्ता तरुण मठवाल ;सेंट्रल हेड टाइम लाइन एकेडमीद्ध ने कहा कि आज के डिजिटल युग में तकनीकी कौशल सफलता की कुंजी है। छात्रों को नवीनतम डिजिटल ट्रेंड्स और ऑनलाइन कमाई के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय सहित कॉलेज प्रशासन ने ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिब(ता जतायी। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू एवं डीन ;यूजीद्ध सहित समस्त फैकल्टी उपस्थित रही। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज रावत द्वारा किया गया।