काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट आॅफ़ मैनेजमेंट एंड लाॅ काॅलेज के बीबीए एवं बीकाॅम आॅनर्स के विद्यार्थियों ने विगत दिवस आईआईएम काशीपुर में आयोजित वर्कशाॅप में प्रतिभाग किया।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डाॅ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज रावत के नेतृत्व में गए छात्र छात्राओं के दल द्वारा वेंचर नामा बिजनेस माॅड्यूल प्लान बी टाॅपिक के अंतर्गत व्यापार के गुणों को सीखा साथ ही भविष्य में खुद को किस प्रकार आत्म निर्भर बनाया जा सकता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। नेशनल स्टार्टअप डे पर आयोजित उक्त वर्कशाॅप से लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। प्राचार्य डाॅ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. दीपिका गुडिया आत्रेय एवं एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डाॅ. नीरज आत्रेय विद्यार्थियों को इस प्रकार की वर्कशाॅप में प्रतिभाग करने हेतु हमेशा प्रेरित करते रहते हैं और उनका लगातार प्रयास रहता है कि ऐसी वर्कशाॅप संस्थान में भी आयोजित होती रहे।