काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा नशे एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना कुंडा पुलिस ने बाहरी/स्थानीय संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग में मंडी के पीछे वाले रास्ते से लावण्या हाॅस्पिटल आने वाले रास्ते में एक बिना हेलमेट पहने हुए मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो चालक द्वारा मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भगाने का प्रयास किया गया, जिस पर मोटरसाइकिल को घेरकर उसे रोककर चेक किया गया तो बाइक चालक सतीश लोधी पुत्र रामखेलावन, निवासी ग्राम-सरायसाधो, थाना-जलालाबाद, जिला-शाहजहांपुर के कब्जे से 50.22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार का लिया गया। पुलिस टीम में प्रदीप नेगी कुण्डा थाना प्रभारी, उप निरीक्षक मनोहर चंद ;प्रभारी चौकी मंडी, कां. नीरज बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट व त्रिलोक सिंह थे।