काशीपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरु( चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलजारपुर जंगल में अवैध शराब का निर्माण कर रहे अमर सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी गोबरा, बाजपुर को एक रबड़ की ट्यूब के अंदर भरी 25 लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब कसीदगी उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। मौके पर लगभग दो हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल किशोर फत्र्याल, मुकेश कुमार, त्रिभुवन जंगपांगी व हरि सिंह थे।
