अल्पसंख्य आयोग का सदस्य चुने जाने पर सुरेन्द्र जैन का किया स्वागत

काशीपुर। मानपुर रोड स्थित जैन अतिथि भवन पर जैन समाज द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सुरेन्द्र जैन बाजपुर को अल्पसंख्य आयोग का सदस्य चुने जाने पर काशीपुर जैन समाज द्वारा बधाई देकर सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड राज्य अल्प संख्यक शिक्षा प्राधिकरण के मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय की जैन समाज द्वारा सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक समाजों को समान रूप से शिक्षा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी के इस निर्णय की जैन समाज सराहना करता है और आभार व्यक्त करता है। कुमाऊं जैन सामाज के अध्यक्ष योगेश जैन ने भी मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया। इस अवसर पर कुमाऊं जैन समाज के अध्यक्ष योगेश जैन, विनय जैन, अंकित जैन, राजेश जैन, एडवोकेट विवेक जैन, सुरेंद्र जैन, सुभाष जैन, मनोज जैन, नरेंद्र जैन, श्रीपाल जैन, विकास जैन, प्रवीण जैन, राजेंद्र जैन, राकेश जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष श्रीमति कुसुम जैन, रीता जैन, सूची जैन मंजू जैन, रीतू जैन, चांदनी जैन, ममता जैन आदि मौजूद थे।
