अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत
काशीपुर । अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जसपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजपुर नादेही निवासी 20 वर्षीय ओंमकार सिंह पुत्र विजय सिंह बीती शाम बाइक से अपने दोस्त रवि कुमार के साथ अपने मामा ग्राम बांसखेड़ी में आ रहा था कि शिवलालपुर अमर झंडा के पास उसकी बाइक सामने से आ रही एक युवक की बाइक से टकरा गई जिसमें ओंमकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा रवि कुमार घायल हो गया तथा दूसरी बाईक पर सवार मानपुर दत्तराम निवासी सुखविंदर सिंह भी घायल हो गया । घटना की सूचना पर पहुंची पैगा पुलिस चैकी के जवानों ने ओमकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया तथा घायल को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया । उधर दूसरी घटना में कचहरी के पास के निवासी संजय सिंह थापा पुत्र किशन सिंह बीती रात अपनी बाइक से कहीं जा रहा था की उसकी बाइक में कुंडेश्वरी तिराहे चैती मोड पर अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे संजय सिंह थापा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । पुलिस ने संजय सिंह थापा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में अभी तक दोनों घटनाओ की की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है ।