काशीपुर। वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करती काशीपुर पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में वांछित वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम ने धारा 13 जुआ अधिनियम से सम्बंधित शुएब पुत्र अमजद निवासी मौहल्ला बांसफोडान, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित संजय कुमार पुत्र मोहन निवासी मौहल्ला महेशपुरा एवं माजिद खान पुत्र वाजिद खान निवासी मौहल्ला अल्लीखां, धारा 354;कद्ध, 452, 506 आईपीसी से संबंधित नासिर पुत्र बाबू मिरमी निवासी साकरी मस्जिद के पास काशीपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, उपनिरीक्षक दीपक जोशी, कां. कैलाश चन्द, जगदीश भट्ट थे।