अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में भारतवंशी श्रीराम कृष्णन को बनाया वरिष्ठ नीति सलाहकार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और भारतवंशी को जगह दी है। उन्होंने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी, पूंजीपति और लेखक श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया। नियुक्ति के एलान के बाद कृष्णन ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अपने देश की सेवा करने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा, श्श्रीराम कृष्णन व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे। कृष्णन पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू!, फेसबुक और स्नैप की प्रोडक्ट टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। वे डेविड ओ. सैक्स के साथ काम करेंगे, जो व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो जार होंगे।कृष्णन की नियुक्ति का भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया है। कई वर्षों से श्रीराम एआई क्षेत्र में एक व्यावहारिक विचारक और प्रभावशाली टिप्पणीकार रहे हैं। सार्वजनिक नीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, निवेश और प्रौद्योगिकी को मिलाकर उनका पिछला काम उन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका में राष्ट्र की सेवा करने में मदद करेगा। इंडियास्पोरा श्रीराम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है।