Aaj Ki Kiran

अपर जिलाधिकारी ने किसानों तथा फूड प्रोसेसिंग यूनिट संचालको के साथ डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली

Spread the love

रूद्रपुर- अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने किसानों तथा फूड प्रोसेसिंग यूनिट संचालको के साथ शुक्रवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें नेशल होर्टीकल्चर बोर्ड के निदेशक एस.जसबीर सिंह बाठला भी शामिल हुए। बैठक में किसानों तथा फूड प्रोसेसिंग यूनिट संचालकों से विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने कहा कि जनपद किसानों को उनकी उपज का मुनासिब दाम मिले तथा किसानों को अपनी मटर एवं होर्टीकल्चर से सम्बन्धित उत्पादों को बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि जनपद में स्थापित फूड प्रोसेसिंग यूनिट संचालक जनपद के किसानों की फसलों को प्राथमिकता से खरीदा जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि धान विक्रय से सम्बन्धित जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई थी, सभी शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई गई थी। उन्होंने कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों तथा प्रोसेसिंग यूनिट संचालकों द्वारा बताई जा रही समस्याओं एवं सुझावों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
बैठक में निदेशक बाठला ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा प्रोसेसिंग यूनिट लगाने हेतु सब्जिडी का प्रावधान किया गया है ताकि किसानों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का मुनासिब दाम मिले तथा किसान समूह अपनी उपज को स्वयं बैच सकें, इसके लिए किसान समूहों के एफपीओ बनवाये जा रहे हैं। उन्होंने सभी प्रोसेसिंग यूनिट संचालकों से कहा कि वे स्थानीय किसानों की उपज को प्राथमिकता से खरीदे। उन्होंने जनपद में फर्टीलाइज़र टैगिंग की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिये। बैठक में किसानों तथा फूड प्रोसेसिंग यूनिट संचालकों ने विस्तार से अपनी-अपनी समस्याऐं रखी। बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, किसान प्रीतम सिंह संन्धु, गुरदीप सिंह, करनेल सिंह, अमित सिंह, जीएस संन्धु सहित अविनाश छाबड़ा, बरार, जेएस बरार, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *