मुरादाबाद। पुलिस अब अपराध के रोकथाम के लिए अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी। इसलिए ईगल मोबाइल टीम को मैदान में उतारा गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 19 ईगल मोबाइल टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। यह टीम जिले के करीब दस हजार अपराधियों का पुलिस डोजिरयर तैयार करेगी और अपराधियों की निगरानी और अपराध के रोकथाम के लिए विशेष रूप से इस टीम का गठन किया गया है। यह टीम प्रत्येक थाना क्षेत्र से अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्रित करेगी। पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को एसएसपी बबलू कुमार ने ईगल मोबाइल पर तैनात 38 पुलिसकर्मियो की बैठक ली। उन्होंनें बताया कि प्रत्येक ईगल मोबाइल टीम थाना क्षेत्र में प्रतिदिन जाकर अपराधियों के बारे में जानकारी करेगी। उसकी सूचना त्रिनेत्र ऐप पर डालेगी। यह ईगल मोबाइल टीम हिस्टिशीटर, पांच साला अपराधी, गैंगेस्टर आदि के बारे में जानकारी रखेगी। बैठक के बाद एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, एएसपी अनिल कुमार और एएसपी सागर जैन ने हरी झंडी दिखाकर सभी 19 बाइकों को रवाना किया। प्रत्येक थाने में एक-एक ईगल मोबाइल टीम काम करेगी। इस ईगल मोबाइल टीम की निगरानी डीसीआरबी प्रभारी शाहिद चौहान करेंगे। जिसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसमें दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई है।