अनिल शर्मा
मुरादाबाद। जिले में मंगलवार को सहकारिता सचिव और बुधवार को दारोगा की ट्रेनिंग कर रहे पुलिस की मौत से दोनों ही महकमों में सनसनी फैल गई है। यही नहीं एक युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। चौबीस घंटे में तीन लोगों की संदिग्ध तरीके से मौत होने से सभी हैरान और परेशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है।
बुखार के बाद बिगड़ी थी ट्रेनी दरोगा की हालत
बुधवार सुबह थाना सिविल लाइन के इलाके में मौजूद पीटीएस डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनिग कर रहे दरोगा की अचानक मौत हो गई। सिकंदरा राव हाथरस निवासी 56 वर्षीय सौदान सिंह पुलिस अकादमी में दरोगा की ट्रेनिग कर रहे थे। उनके छोटे बेटे संदीप ने बताया कि कल शाम उन्हें तेज बुखार आया। साथियों के साथ वह जिला अस्पताल से दवा लाए सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ी उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
कार्य करते हुए कुर्सी से गिरे शनाई समिति के सचिव
इससे पूर्व मंगलवार दोपहर में थाना बिलारी के गांव शनाई रोजा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव दीपक चौहान की कार्यालय में कार्य करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और वह कुर्सी से गिर गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने सचिव की मौत का कारम जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है। इसी तरह बीती शाम अस्पताल में युवती की मौत होने की खबर सामने आई। युवक की मौत होने के फौरन बाद ही परिवार वाले शव को साथ ले गए थे लेकिन युवक की मौत का मंजर देख रहे कुछ दूसरे मरीज के साथ आए तीमारदारों ने मीडिया को बताया कि आक्सीजन समय से नही मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजन का कहना है कि युवक डायलसिस कराने जिला अस्पताल आया था जहां उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई।