अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

काशीपुर। नवचेतना भवन में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि केवीएस इंडस्ट्रीज प्रबंध निदेशक देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर लखनऊ एक्यूप्रेशर संस्थान से आए संस्थान निदेशक डॉ. एपी चंद्रवंशी ने बताया कि आज दुनिया भर में एक्यूप्रेशर चिकित्सा प(ति द्वारा शरीर के विशिष्ट बिंदुओं पर दबाव डाल कर बिना दवा के उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लोग इन प्वाइंटों का सही ज्ञान प्राप्त कर लें तो घर बैठे ही कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा प(ति की जड़ें भारत की प्राचीन परम्परा में निहित हैं। यहां से अनेक चिकित्साविद्, उपचार विधियां और शोध की नींव विश्व के विभिन्न देशों तक पहुंची हैं। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल ने क्षेत्र वासियों से स्वास्थ्य लाभ उठाने का आवाहन किया। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर संरक्षक एसपी गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता लोहिया, नकुल अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. संजीव गुप्ता, नवनीत कुमार विश्नोई, पीयूष अग्रवाल नागलिया, अभिषेक गोयल, विमल गुड़िया, अशोक धीमान, पूजा सिंह, मधुबाला गुप्ता, पूजा गुप्ता, संध्या अग्रवाल समेत वैश्य बंधु एवं अतिथि मौजूद रहे।
